जून 2, 2025 2:15 अपराह्न

printer

सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक यात्री कार के विनिर्माण को प्रोत्‍साहित करने के लिए योजना के दिशा-निर्देश की अधिसूचना जारी की

सरकार ने, देश में इलेक्ट्रिक यात्री कार के विनिर्माण को प्रोत्‍साहित करने के लिए एक योजना के दिशा निर्देश की अधिसूचना जारी की है। भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्‍वामी ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

 

 

उन्‍होंने कहा कि भारत, कम आयात-कर की पेशकश कर रहा है। बडे़ अंतर्राष्‍ट्रीय कार ब्रांड्स को आकर्षित करने के लिए कम से कम 35 हजार डॉलर की कीमत की इलेक्ट्रिक कार पर 15 प्रतिशत का आयात-कर लागू है।

 

 

श्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि यह लाभ तभी उपलब्‍ध होंगे जब कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश और विनिर्माण करने पर सहमत होती हैं।  उन्‍होंने कहा कि इस योजना के प्रावधानों के अनुरूप अनुमोदित आवेदकों को कम से कम 4 हजार 150 करोड़ रूपये के निवेश करने की आवश्‍यकता होगी।

 

 

श्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि अभी तक मर्सिडीज़ बेंज़, किया, हन्‍डई और स्‍कोडा ने इस योजना में रूचि दिखाई है। टेस्‍ला कंपनी को लेकर उन्‍होंने कहा कि टेस्‍ला, देश में सिर्फ शो-रूम खोलने में ही रूचि ले रही है।