मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 5:47 अपराह्न

printer

सरकार ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अंतर्राष्‍ट्रीय फर्जी फोन कॉल रोकने के निर्देश दिए हैं

सरकार ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अंतर्राष्‍ट्रीय फर्जी फोन कॉल रोकने के निर्देश दिए हैं। संचार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल फोन नम्‍बर दिखाकर अंतर्राष्‍ट्रीय फर्जी फोन कॉल कर रहे हैं। इन फोन कॉल से साइबर अपराध और वित्‍तीय धोखाधड़ी की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर दूरसंचार सेवा प्रदाता ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को पहचानने और उन्हें किसी भी भारतीय दूरसंचार ग्राहक तक पहुंचने से रोकने में मदद करने के लिए एक प्रणाली तैयार की है।

दूरसंचार विभाग के निर्देशों के अनुसार भारतीय लैंडलाइन नंबरों के साथ आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को दूरसंचार सेवा प्रदाता पहले से ही ब्लॉक कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि अब दूरसंचार सेवा प्रदाता को ऐसी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं