प्रदेश सरकार ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और देवबंद रुड़की रेलवे लाइन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से प्रभावी समन्वय स्थापित करने को कहा। मुख्य सचिव ने भारत नेट परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 697 ग्राम पंचायतों में से शेष 227 ग्राम पंचायत भवनों का समय से विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए हैं ताकि उनमें शीघ्र ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने शहरी विकास सचिव के माध्यम से अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की नियमित निगरानी करने को कहा। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता की निगरानी में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। इसके लिए मुख्य सचिव ने विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों को जल परीक्षण का प्रशिक्षण तथा जल उपचार संयंत्रों के संचालन की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 9:06 अपराह्न
सरकार ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और देवबंद रुड़की रेलवे लाइन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए
