सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है कि ट्रेन टिकट बंद कर दिए गए हैं और अब यात्रियों को टिकट नहीं मिलेगी। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य-जांच इकाई ने स्पष्ट किया है कि रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कोई भी इस प्रकार की खबर महज एक अफवाह है।
साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि ट्रेन टिकट रेलवे स्टेशनों और आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि ऐसी खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करे।