सरकार ने सोशल मीडिया पर फेरबदल करके प्रसारित किये जा रहे एक वीडियो को खारिज कर दिया है, जिसमें भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया है। वीडियो में भ्रामक रूप से यह दावा किया गया है कि जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के लड़ाकू विमान और सैनिक मारे जाने की बात कही है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया है कि यह सामग्री एआई द्वारा तैयार किया गया फर्जी वीडियो है। पीआईबी ने लोगों से ऐसी गलत सूचनाओं पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।
Site Admin | सितम्बर 7, 2025 9:14 अपराह्न
सरकार ने जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के बयान वाले एक वीडियो को किया खारिज
