सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े एक वीडियो का खंडन किया है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है और जिसमें दावा किया गया है कि श्री शाह ने भारतीय सेना के भगवाकरण की इच्छा व्यक्त की है। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की फैक्ट-चेक इकाई ने बताया है कि डिजिटल रूप से संशोधित यह वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिए तैयार किया गया था। इसे पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट्स द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। पीआईबी ने यह भी स्पष्ट किया कि श्री शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और उन्होंने क्रॉस-वेरिफिकेशन के लिए मूल वीडियो का लिंक भी दिया है। पीआईबी की फैक्ट-चेक इकाई ने नागरिकों से ऐसे फर्जी दावों की सूचना +9 1 8 7 9 9 7 1 1 2 5 9 पर कॉल करके या factcheck@pib.gov.in पर ईमेल करके देने का अनुरोध किया है।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 7:25 अपराह्न
सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े एआई-जनित फर्जी वीडियो का किया खंडन