मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 1:25 अपराह्न

printer

सरकार ने कैंसर की दवा पर सीमा शुल्‍क में छूट देने का फैसला किया

सरकार ने कैंसर की दवा पर सीमा शुल्‍क में छूट देने का फैसला किया है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कल संसद में आम बजट में कैंसर की इन तीन अतिरिक्‍त दवाईयों पर सीमा शुल्‍क में छूट देने का फैसला किया है। इन दवाओं में स्‍तन कैंसर के लिए ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, फेफडों के कैंसर के लिए ओसिमर्टिनिब और पित्‍त तथा फेफडों के कैंसर के लिए ड्यूरवैलुमैब शामिल है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 27 लाख मरीजों को इससे लाभ होगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि वित्‍तमंत्री ने एक्‍स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्‍टरों पर सीमा शुल्‍क को भी संशोधित किया है। इन संशोधित दरों से कम लागत पर एक्स-रे मशीन उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।