नवम्बर 28, 2024 9:26 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा की आवश्यकता का अनुमान

सरकार ने कहा है कि विभिन्न अध्ययनों में 2047 तक लगभग 100 गीगावाट की परमाणु ऊर्जा की आवश्यकता का अनुमान लगाया गया है। आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन अध्ययनों के रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि परमाणु ऊर्जा क्षमता को मौजूदा आठ हजार 180 मेगावाट से बढ़ाकर 22 हजार 480 मेगावाट करने की योजना पर काम चल रहा है। इस योजना के 2031-32 तक पूरा होने की उम्‍मीद है।  देश में इस समय परमाणु ऊर्जा उत्‍पादन के 24 संयंत्र हैं।