सरकार ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से प्रचारित की जा रही दवाओं के मूल्यों में वृद्धि की खबर भ्रामक और झूठी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार पांच सौ से अधिक दवाओं पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव पडेगा। ऐसी खबरें झूठी, भ्रामक और द्वेषपूर्ण हैं। औषध विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण हर वर्ष निर्धारित दवाओं के मूल्यों को थोक मूल्य सूचकांक के तहत संशोधित करता है। मंत्रालय ने कहा कि 782 दवाओं के मूल्य में कोई परिर्वतन नहीं किया गया है। जबकि 54 दवाओं पर एक पैसे की मामूली बढोतरी की गई है।
Site Admin | अप्रैल 3, 2024 5:55 अपराह्न
सरकार ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से प्रचारित की जा रही दवाओं के मूल्यों में वृद्धि की खबर भ्रामक और झूठी है
