मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 1:48 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में 970 महिलाओं को वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस जारी किए गए

सरकार ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में 970 महिलाओं को वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विमान कंपनियों में कुल 11 हजार 775 पायलट काम कर रहे हैं, इनमें से 15 प्रतिशत यानी एक हजार 767 महिलाएं हैं।

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने नागर विमानन क्षेत्र में कौशल विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। श्री मोहोल ने बताया कि देश में प्रशिक्षित पायलटों की संख्‍या बढ़ाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि इसमें हवाई अड्डे की रॉयल्टी की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया है और भूमि किराए को काफी तर्कसंगत बनाया गया है। श्री मोहोल ने कहा कि देश भर में ग्यारह उड़ान प्रशिक्षण संगठन काम कर रहे हैं।