सरकार ने कहा है कि नवम्बर 2024 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना में 16 लाख सात हजार से अधिक नए श्रमिकों का पंजीकरण किया गया हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार नए श्रमिकों के पंजीकरण में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में शून्य दशमलव नौ-सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंकड़ों में बताया गया है कि इसी माह 20 हजार 212 प्रतिष्ठानों को योजना के दायरे में लाया गया है। नए पंजीकरण में तीन दशमलव दो-आठ लाख महिला श्रमिक हैं। कुल 44 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने भी इस योजना में पंजीकरण कराया है।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 9:18 अपराह्न
सरकार ने कहा है कि नवम्बर 2024 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना में 16 लाख 7 हजार से अधिक नए श्रमिकों का पंजीकरण किया गया
