मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2023 1:03 अपराह्न | संशो.गोयल-सेब

printer

सरकार ने कहा है कि अमरीकी सेबों पर 50 प्रतिशत और अखरोट पर 100 प्रतिशत शुल्‍क जारी रहेगा

सरकार ने कहा है कि अमरीकी सेबों पर पचास प्रतिशत और अखरोट पर शत-प्रतिशत शुल्‍क जारी रहेगा। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सिर्फ बीस प्रतिशत का अतिरिक्‍त शुल्‍क हटा दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि 2019 में अमरीकी उत्‍पादों जैसे सेबों और अखरोट पर बीस प्रतिशत अतिरिक्‍त शुल्‍क लगा दिये गये थे। यह कदम भारत के इस्‍पात और एल्युमीनियम उत्‍पादों पर बढ़ते शुल्‍क संबंधी अमरीका के संरक्षणवादी उपायों के जवाब में उठाया गया था।

श्री गोयल ने बताया कि अपवाद प्रक्रिया के तहत इस्‍पात और एल्युमीनियम उत्‍पादों को बाजार की पहुंच प्रदान करने की अमरीकी सहमति के बाद अमरीकी उत्‍पादों पर भारत द्वारा लगाये गये इन अतिरिक्‍त शुल्‍कों को वापस ले लिया गया। उन्‍होंने कहा कि सेबों, अखरोट और बादाम पर अत्यधिक पसंदीदा राष्‍ट्र के शुल्‍क पर कोई कटौती नहीं की गई है। यह शुल्‍क अमरीकी उत्‍पादों सहित सभी आयातित उत्‍पादों पर अभी भी लगाए जाते हैं।

श्री गोयल ने कहा कि इस कारण देशी सेब, अखरोट और बादाम उत्‍पादकों पर किसी प्रकार का नकारात्मक असर नहीं पडेगा।