फ़रवरी 4, 2025 7:44 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा, स्टार्टअप्स की संख्या पिछले वर्ष के अंत तक 1,57,000 से अधिक

सरकार ने कहा है कि उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या पिछले वर्ष के अंत तक एक लाख सत्तावन हजार से अधिक हो गई है। 

    वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने 2016 में स्टार्टअप इंडिया की शुरूआत से ही इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई पहल की हैं।

    एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री प्रसाद ने कहा कि निर्यात प्रोत्साहन से संबंधित गतिविधियों को देश के अधिकांश हिस्सों में शुरू करने के उद्देश्‍य से 590 जिलों के लिए जिला निर्यात कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला