सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के एक लाख 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक के दावों का निपटान किया जा चुका है।
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि योजना की शुरुआत से लेकर पिछले वर्ष तक किसानों से प्रीमियम के रूप में लगभग 32 हजार करोड़ रुपए एकत्र किए गए हैं।
मंत्री ने एक अन्य उत्तर में यह भी कहा कि वर्ष 2024-25 में 26 जनवरी तक गेहूं की खरीद से 22 लाख और धान की खरीद से 76 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।