सरकार ने कहा है कि जनवरी 2025 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना- ईएसआईसी के अंतर्गत लगभग 18 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया है।
आज जारी डेटा के अनुसार जनवरी महीने के दौरान 27 हजार आठ सौ पांच नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना तहत लाया गया।
एक वक्तव्य में कहा गया है कि जनवरी महीने के दौरान जोड़े गए कुल 18 लाख 19 हजार कर्मचारियों में से, आठ लाख 67 हजार कर्मचारी यानि 47 दशमलव छह-छह प्रतिशत कर्मचारी 25 वर्ष तक के हैं। यह लिंग आधारित आंकडो के अनुसार जनवरी में तीन लाख 65 हजार महिला कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया जबकि ट्रांसजेंडर कर्मचारियों की संख्या 85 रही।