मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2024 6:45 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में देश में 7.3 करोड़ नए इंटरनेट और 7.7 करोड़ नए ब्रॉडबैंड उपभोक्ता जुड़े

 

सरकार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में देश में 7 करोड़ तीस लाख नए इंटरनेट उपभोक्ता और 7 करोड़ 70 लाख नए ब्रॉडबैंड उपभोक्ता जुड़े हैं। संचार मंत्रालय ने कहा कि देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या करीब 120 करोड़ तक पहुंच गई।

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण – ट्राई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। कुल इंटरनेट उपभोक्ताओँ की संख्या लगभग 88 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ चालीस लाख हो गई है, जबकि ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओँ की संख्या 84 करोड़ साठ लाख से बढकर 92 करोड चालीस लाख हो गई है।

    ट्राई ने कहा कि समायोजित सकल राजस्व भी वर्ष 2022-23 में लगभग दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में लगभग दो लाख 70 हजार और 500 करोड़ रुपये हो गया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला