मार्च 20, 2025 7:38 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने कहा कि देश में बिजली उत्पादन क्षमता में हरित ऊर्जा का योगदान 42 प्रतिशत से अधिक

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में हरित ऊर्जा का योगदान 42 प्रतिशत से अधिक है। कल नई दिल्ली में 32वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो, स्मार्ट मोबिलिटी इंडिया एक्सपो और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया-2025 को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सरकार वैकल्पिक ईंधन और जैव ईंधन को विशेष प्राथमिकता दे रही है।

 

श्री गडकरी ने भविष्य में यात्रा समय को कम करने वाली विभिन्न परियोजनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि दिल्ली और देहरादून, दिल्ली और जयपुर तथा चेन्नई और बेंगलुरु के बीच की दूरी  की यात्रा करने में अब केवल दो घंटे लगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा का समय भी घटकर बारह घंटे रह जाएगा।

 

श्री गडकरी ने कहा कि प्रत्येक परियोजना में चार महत्वपूर्ण पहलू- सिद्ध प्रौद्योगिकी, कच्चे माल की उपलब्धता, आर्थिक क्षमता और तैयार उत्पाद का विपणन शामिल है। उन्‍होंने यह भी कहा कि हमारा समाज नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण के स्तंभों पर खड़ा है।