सितम्बर 14, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने कच्चे तेल और रिफाइंड तेल पर सीमा शुल्क बढ़ाया

सरकार ने कच्‍चे तेल पर 20 प्रतिशत और परिष्कृत सूरजमुखी तेल पर 32.5 प्रतिशत सीमा शुल्‍क आज से बढा दिया है। वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कच्‍चा पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्‍क शून्‍य से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। परिष्‍कृत पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्‍क 12.5 प्रतिशत से 35.5 प्रतिशत कर दिया गया है। कच्‍चे तेल पर सीमा शुल्‍क 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत हो गया है। परिष्‍कृत तेल पर सीमा शुल्‍क 13.75 प्रतिशत से बढ़कर 35.75 प्रतिशत हो गया है।