दिसम्बर 8, 2025 6:44 अपराह्न

printer

सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय को भारत में कैंपस स्थापना के लिए एलओआई सौंपा

सरकार ने आज ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय को भारत में कैंपस स्‍थापित करने के लिए एक अभिरुचि पत्र- एलओआई सौंपा है। नई दिल्ली में तीसरी ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा और कौशल परिषद की बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ विश्वविद्यालय को यह पत्र सौंपा। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री प्रधान ने बताया कि न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष 20 में से एक है।

 

श्री प्रधान ने कहा कि छात्रों में आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना और एआई-तैयार पीढ़ी का निर्माण करना देश की प्राथमिकता है। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया शैक्षिक साझेदारी में नई गतिशीलता लाने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों मंत्रियों ने शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान में अपने सहयोग की भी समीक्षा की और प्री-स्कूल से लेकर पीएचडी तक के संबंधों पर गहन चर्चा की।