सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा है कि बिहार चुनाव की छवि चमकाने और राजनीतिक लाभ के लिए सीमा अभ्यास को बढ़ावा दिया जा रहा है। पत्र सूचना कार्यालय- पीआईबी की तथ्य जाँच इकाई ने बताया है कि डिजिटल रूप से संशोधित एआई का यह वीडियो पाकिस्तान द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। पीआईबी ने कहा कि अधिकारी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पीआईबी ने घटना का असली वीडियो भी अपलोड किया है। संस्था ने लोगों से ऐसे फर्जी दावों की रिपोर्ट factcheck@pib.gov.in पर ईमेल के माध्यम से करने का भी आग्रह किया है।
Site Admin | अक्टूबर 31, 2025 8:55 अपराह्न
सरकार ने उस वीडियो का खंडन किया जिसमें दावा किया गया कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा है कि बिहार चुनाव की छवि चमकाने और राजनीतिक लाभ के लिए सीमा अभ्यास को बढ़ावा दिया जा रहा है।