मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 9:21 अपराह्न

printer

सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत मार्च 2024 तक 14 क्षेत्रों में 755 आवेदनों को मंजूरी दी

सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत मार्च 2024 तक 14 क्षेत्रों में 755 आवेदनों को मंजूरी दी है। इस योजना के अंतर्गत मार्च 2024 तक 1.23 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। साथ ही लगभग 8 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी.

 

सरकार ने पीएलआई योजना के तहत देश की विनिर्माण क्षमताओं और निर्यात को बढ़ाने के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा की थी। पीएलआई योजना का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में निवेश को आकर्षित करना है।