केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने उचित नीतिगत रूपरेखा के साथ शहरी विकास की गति तेज की है। उन्होंने नई दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर में कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल सुषमा भवन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने मोतीबाग में वर्चुअल रूप से एक पशु चिकित्सा केन्द्र का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के महत्वपूर्ण योगदानों का स्मरण करते हुए उन्हें पार्टी के महानतम नेताओं में से एक बताया।
श्री शाह ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत निकटवर्ती गांवों को शहरों में बदलने का उल्लेख किया। सुरक्षा उपायों के बारे में गृहमंत्री ने बताया कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई शहरों में सी.सी.टी. कैमरों के साथ-साथ एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सहायता से इन सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल बहु-उद्देशीय परियोजनओं के लिए किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि मैट्रो रेल का विस्तार, इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत और स्वच्छ ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शहरी विकास नीति के केन्द्र बिन्दु हैं।
श्री शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसपर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री रहते हुए अपने आवास पर आलीशान सुविधाओं के लिए कथित तौर पर भारी रकम खर्च करने के लिए उन पर निशाना साधा।