सरकार ने आज कहा कि देश में एक हजार सात सौ दो रेलवे स्टेशनों पर कुल एक हजार नौ सौ 36 एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट काम कर रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल 67 हजार नौ सौ उन्यासी प्रत्यक्ष लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि मार्च 2022 से जुलाई 2024 की अवधि में ओएसओपी आउटलेट्स की कुल बिक्री 79 करोड़ रुपये से अधिक रही।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 4:38 अपराह्न | लोकसभा-ओएसओपी
सरकार ने आज कहा कि देश में एक हजार सात सौ दो रेलवे स्टेशनों पर कुल एक हजार नौ सौ 36 एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट काम कर रहे हैं
