सरकार ने आज कहा कि डेटा की लागत मार्च 2014 में 269 रुपये प्रति गीगा बाइट थी जो जून 2024 में घटकर आठ रुपये 31 पैसे प्रति गीगा बाइट हो गई है। संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र में कई सुधार किए हैं और इससे बडा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च 2014 में 25 करोड़ 15 लाख थी जो इस वर्ष जून में बढ़कर लगभग 97 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से 5G सेवाओं की शुरुआत की है।
श्री शेखर ने सदन को यह भी जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग ने फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए संदिग्ध मोबाइल कनेक्शनों की पहचान करने के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई आधारित प्रणाली विकसित की है। दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए संचार साथी पोर्टल विकसित किया है, जिसपर संचार संबंधी धोखाधड़ी और अनचाहे वाणिज्यिक संदेशों की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नागरिकों की शिकायत और विश्लेषण के आधार पर एक लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं। दो हजार 809 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं और छह हजार 261 व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।