मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सरकार ने अवैध अप्रवासियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण शुरू कर दिया है और अब तक पांच हजार एक सौ तिहत्तर अप्रवासियों का बायोमेट्रिक में पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस साल 7 मई तक म्यांमा के पांच हजार चार सौ सत्तावन अवैध अप्रवासी राज्य के कामजोंग जिले में बसे हुए पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन अप्रवासियों को उनके देश भेजने का फैसला किया है।
इस बीच मुख्यमंत्री ने उन गांवों का दौरा किया जहां पिछले रविवार को आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हुआ था। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गये विशेष राहत शिविरों का भी दौरा किया और वहां रहने वालों से बातचीत की।