मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 10:16 अपराह्न

printer

सरकार ने अगले वर्ष के मध्य तक 1 लाख फोर-जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

    केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार ने अगले वर्ष के मध्य तक एक लाख फोर-जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य में से अब तक कुल 36 हजार पांच सौ 74 फोर-जी मोबाइल टावर लगाये जा चुके हैं। श्री सिंधिया मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले एक सौ दिनों के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंधिया ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से फाइव-जी सेवा प्रदान करने वाला देश बन गया है। उन्‍होंने कहा कि देश भर में लगभग साढे चार लाख फाइव-जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह तकनीक देश के लगभग सभी जिलों तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में 97 प्रतिशत शहरी क्षेत्र और 80 प्रतिशत आबादी फोर-जी नेटवर्क के दायरे में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, भारत फोर-जी स्टैक का उत्पादन और ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़कर एक सौ 17 करोड़ हो गई है यह 10 साल पहले केवल 90 करोड़ थी। भारत वैश्विक मंच पर एक अग्रणी दूरसंचार बाजार के रूप में उभरा है। इसके साथ ही, इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़कर 25 करोड़ से लगभग 95 करोड़ लोगों तक पहुंच गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में प्रत्येक नागरिक के लिए कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पूरे देश में समावेशी वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए इस कनेक्टिविटी को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

    डाक विभाग की उपलब्धियों के बारे में श्री सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग ने लोगों के लाभ के लिए बेहतर सेवा वितरण और परिचालन दक्षता के उद्देश्य से अपनी 100 दिनों की कार्य योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि डाक चौपाल पहल एक शानदार सफलता सिद्ध हुई है। उन्‍होंने कहा कि देश भर में 15 हजार से अधिक ऐसी चौपालें आयोजित की गईं। श्री सिंधिया ने बताया कि इन चौपालों से महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं सीधे ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध करायी गयीं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला