सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विशेषाधिकार और उन्मुक्ति अधिनियम, 1947 के तहत अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस, उसके प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को विशेषाधिकार और बचाव का प्रावधान देने वाली अधिसूचना जारी की है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह महत्वपूर्ण कदम बड़ी बिल्लियों यानी बाघ, शेर, तेंदुआ, जगुआर, प्यूमा और चीता के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि इन जानवरों का संरक्षण, उनके पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा के साथ-साथ धरती की भलाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में इसके प्रभावी ढंग से कार्य करने से काफी लाभ होता है। श्री यादव ने यह भी कहा है कि इन विशेषाधिकारों और क्षमताओं के साथ हम अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस को दुनिया भर में बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।