मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2023 9:38 अपराह्न | झारखंड कोडरमा मंत्री

printer

सरकार नुकसान झेल रहे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जल्द ही बड़ा फैसला लेगी: कृषि मंत्री बादल

राज्य सरकार मानसून की बेरुखी के कारण नुकसान झेल रहे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जल्द ही बड़ा फैसला लेगी। कोडरमा पहुंचे कृषि मंत्री बादल ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति का आंकलन करने में जुटी है। लगातार दूसरे साल झारखंड सूखे की चपेट में है, ऐसे में किसानों को नुकसान से उबारने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। कृषि मंत्री बादल आज दोपहर कोडरमा पहुंचे और परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।