मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यधिक गर्मी के मद्देनज़र राज्य के सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्थायें बनाने और जरूरी दवाओं का स्टाक रखने के निर्दश दिये हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार को गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखने को कहा है। डॉ कुमार ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक गर्मी के कारण स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नई हैल्थ एडवाइजरी जारी की गई है।
इसके तहत दोपहर 12 से शाम 4 के बीच धूप में बिना जरूरी काम के न निकलने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा गर्मी के कारण बीमारियां की चपेट में आने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। इसको देखते हुए प्रदेश के सारे सरकारी अस्पततालों में पूर्व में ही अर्लट जारी कर व्यवस्थायें बनाने के निर्देश जारी कर दिये गये थे।