मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 31, 2024 8:40 अपराह्न | Ashwini Vaishnav

printer

सरकार देश में टिकाऊ इलेक्‍ट्रानिक्‍स कलपुर्जे विनिर्माण परिवेश बनाने के लिए एक नई योजना लायेगी

 

  इलेक्‍ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सरकार देश में टिकाऊ इलेक्‍ट्रानिक्‍स कलपुर्जे विनिर्माण परिवेश बनाने के लिए एक नई योजना लायेगी। श्री वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली में ईटी वर्ल्‍ड लीडर फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रयोग किये जा रहे सभी मोबाइल फोन में से 99 प्रतिशत का विनिर्माण देश में किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष एप्‍पल भारत में अपना सबसे नया मोबाइल फोन बनाना आरंभ कर देगा।

    केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में इलेक्‍ट्रानिक्‍स उपकरणो का भी विनिर्माण वर्ष 2013-14 के 29 अरब डॉलर से बढकर वर्ष 2022-23 में 105 अरब डॉलर हो गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में रेल, सडक, हवाई अड्डे और बंदरगाह की परियोजनाओं का अनुमोदन किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला