केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि दूरसंचार विभाग दूरसंचार सुरक्षा को सशक्त बनाने, अनुपालन बोझ को कम करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड दृष्टिकोण को बल प्रदान करने के लिए परिवर्तनकारी सुधार लाने जा रहा है। श्री सिंधिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रमुख सुधारों में मूल उपकरण निर्माताओं के लिए अस्थायी सुरक्षा प्रमाणन योजना का 2 साल के लिए विस्तार और दूरसंचार सुरक्षा परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए शुल्क में कमी शामिल है। श्री सिंधिया ने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्य दूरसंचार सुरक्षा को सशक्त बनाना, अनुपालन बोझ में कमी लाना और सतत औद्योगिक विकास को सक्षम बनाना है।
उन्होंने कहा कि ये सुधार दूरसंचार उपकरण विनिर्माताओं को व्यापार की सुगमता में महत्वपूर्ण बढ़ावा देंगे। श्री सिंधिया ने बताया कि मजबूत सुरक्षा कवच कायम रखते हुए सुरक्षा सत्यापन को सरल बनाकर यह नीति विनिर्माताओं को सशक्त बनाती है, नवाचार को गति देती है और देशभर में ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाती है। संचार मंत्री ने कहा कि ये परिवर्तनकारी कदम आत्मनिर्भर भारत के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे।