मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 2:06 अपराह्न

printer

सरकार जल्द ही हवाई अड्डों पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करेगी: केंद्रीय मंत्री के.आर. राममोहन नायडू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के.आर. राममोहन नायडू ने कहा है कि सरकार जल्द ही हवाई अड्डों पर उड़ान योजना के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उड़ान यात्री कैफे शुरू करेगी। केंद्रीय मंत्री ने आज नई दिल्ली में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सौ साल पूरे होने पर आधिकारिक शताब्दी समारोह लोगो का अनावरण करते हुए यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि यह कैफे हवाई अड्डों पर महंगे खाद्य और पेय पदार्थों की समस्या का समाधान करेगा और यात्रियों को किफायती भोजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि कैफे की पहली परियोजना कोलकाता हवाई अड्डे पर चलाई जाएगी और बाद में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के तहत सभी हवाई अड्डों पर लागू की जाएगी। श्री नायडू ने कहा कि हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्थान क्षेत्रों में दुकानें स्थापित की जाएंगी जो चाय, कॉफी, पानी जैसे आवश्यक जलपान उपलब्ध कराएंगी।