जनवरी 24, 2025 3:48 अपराह्न

printer

सरकार जम्‍मू कश्‍मीर के युवाओं को देश का प्रमुख उद्यमी बनाने के लिए कृत-संकल्‍प है: मनोज सिन्‍हा

जम्‍मू कश्‍मीर में उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कहा है कि सरकार जम्‍मू कश्‍मीर के युवाओं को देश का प्रमुख उद्यमी बनाने के लिए कृत-संकल्‍प है। आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि उपराज्‍यपाल ने कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर के युवा प्रमुख उद्यमी के रूप में उभरकर देश की अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जम्‍मू कश्‍मीर में तेजी से उद्योग उभर रहे हैं। उपराज्‍यपाल ने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए इसे क्रांतिकारी बताया। उन्‍होंने कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिकीय विकास के लिए शिक्षा संस्‍थानों और उद्योगों के बीच तालमेल जरूरी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला