मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2023 7:12 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS | सरकार जनत

printer

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए चौपाल का आयोजन किया गया

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रतिभाग करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में 102 लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जबकि 62 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर श्री जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार, (सरकार जनता के द्वार) के नारे के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार लोगों के हितों और अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इस दिशा में निरंतर काम कर रही है।