मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री धामी ने एक निजी चैनल द्वारा आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर टिहरी जिला प्रशासन यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संबंधित अधिकारी के साथ ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरओ को भद्रकाली चौराहे पर बनाए गए डायवर्जन की डिजाइन सही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ट्रेफिक व्यव्स्था बेहतर की जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है, उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर जाम लग सकता है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है।
Site Admin | मार्च 30, 2025 1:55 अपराह्न
सरकार चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैः सीएम धामी
