मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार ग्रामीण विज्ञान, भारतीय ज्ञान-विज्ञान परंपरा और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर नवाचार और शोध को प्रोत्साहित कर रही है। वे दून विश्वविद्यालय में 19वें राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024 को संबोधित कर रहे थे।
श्री धामी ने कहा कि यह सम्मेलन पिछले पिछले उन्नीस सालों से राज्य में विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के साथ युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष सम्मेलन में उत्तराखण्ड में जल और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जैसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी, जो जलवायु परिवर्तन और बढ़ती हुए जनसंख्या को देखते हुए बेहद ज़रूरी है।