केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए संभावनाएं तलाश रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने आज नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सरकार उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए व्यापक नीति पर काम कर रही है।
गिग श्रमिक वह होता है जो छोटी अवधि के लिए या परियोजना आधारित काम करता है और एक ही नियोक्ता के लिए काम करने की बजाए कई नियोक्ताओं के लिए अपनी सेवाएं देता है। डॉ. मांडविया ने कहा कि ऐसे श्रमिकों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।