राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि सरकार गांवों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र विकसित कर रही है। देशभर में फैले इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में करोड़ लोगों की कैंसर के लिए जांच की जा चुकी है। केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। राज्यपाल ने आज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में आयोजित ‘क्लोज द केयर गैप’ कार्यक्रम में ये बाते कहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में लगभग 40 विशेष कैंसर संस्थानों को मंजूरी दी है, जिनमें से कई अस्पतालों ने सेवाएं देना शुरू भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैंसर से डरने की नहीं, उससे लड़ने की ज़रूरत है। इसका इलाज संभव है।
देश में जन औषधि केंद्रों के विस्तार पर जोर देते राज्यपाल ने कहा कि आज इन केंद्रों पर कैंसर समेत अन्य बिमारियों की दवाइयां बहुत कम कीमत पर मिल रही हैं। कैंसर की दवाओं की कीमतों में करीब-करीब 90 प्रतिशत की कमी की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मरीज को समय पर और कम से कम परेशानी के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 6:44 अपराह्न
सरकार गांवों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र विकसित कर रही हैः राज्यपाल गुरमीत सिंह
