मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 2:00 अपराह्न

printer

सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करती है: केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करती है। आज लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री जोशी ने कहा कि सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत मिलते ही जांच करती है और यदि खाद्य पदार्थ मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं हैं तो आपराधिक कार्यवाही भी करती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खाद्य वस्तुओं के परीक्षण के लिए एफएसएसएआई के पास देशभर में 242 प्रयोगशालाएं, चार रेफरल प्रयोगशालाएं और मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग करती है। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन उपभोक्ता संरक्षण का एक बड़ा साधन बन गई है।