नवम्बर 7, 2024 2:08 अपराह्न

printer

सरकार की योजनाओं को तत्परता के साथ लागू करें अधिकारी- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को तत्परता के साथ लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और विभागीय सेवाओं की जन-समान्य तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उत्तरकाशी में संचालित विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य और बेहतर वातावरण के साथ ही सड़कों का सुधार और सुविधाओं का विस्तार होने के कारण जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढोतरी होने की संभावना है। उन्होंने इन संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी लोगों के समन्वित प्रयास पर जोर दिया। श्री धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने की प्रगति की जानकारी लेते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला