मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पंहुचाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब माध्यमों का भी अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने देहरादून में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। श्री धामी ने कहा कि विभाग की ओर से कार्यों में तेजी लाने के लिए ई-फाइलिंग प्रणाली का पूरा उपयोग करना होगा। साथ ही पर्वतीय जिलों में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया।
इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पत्रकार कल्याण कोष के लिए कॉरपस फंड की धनराशि पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के सबंध में विभाग को परीक्षण करने तथा तहसील स्तर तक पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए हैं।