नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने आज कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को हरित हाइड्रोजन निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाना है। श्री नाइक ने नई दिल्ली में फिक्की हरित हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार भारत में एक हरित हाइड्रोजन परीक्षण सुविधा स्थापित कर रही है। इसके लिए तीन परियोजनाएँ पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 100 से अधिक मानकों और प्रोटोकॉल को अपनाया जा चुका है। श्री नायक ने कहा कि भारत की कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जून 2025 तक लगभग 237 गीगावाट तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2030 तक 50 लाख मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का एक प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए समर्पित 125 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है।
कार्यक्रम के दौरान श्री नाइक ने हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र पर रिपोर्ट भी जारी की।