जून 29, 2024 6:22 अपराह्न

printer

सरकार का प्रयास है कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले। श्री धामी ने देहरादून में एक सौ पैंसठ सहायक अभियंताओं और पांच कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए ये बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही हैं और युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं।