मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले। श्री धामी ने देहरादून में एक सौ पैंसठ सहायक अभियंताओं और पांच कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए ये बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही हैं और युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं।
Site Admin | जून 29, 2024 6:22 अपराह्न
सरकार का प्रयास है कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेः सीएम धामी
