सरकार कल नई दिल्ली में आदर्श युवा ग्राम सभा-एम.वाई.जी.एस पहल का शुभारंभ करेगी। यह पहल पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय का संयुक्त प्रयास है। इस दौरान आदर्श युवा ग्राम सभा और एमवाईजीएस पोर्टल पर एक प्रशिक्षण मॉड्यूल का भी अनावरण किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय ने बताया है कि इस पहल का उद्देश्य जनभागीदारी को मज़बूत करना और छात्रों को ग्राम सभा सत्रों में शामिल करके सहभागी स्थानीय शासन को बढ़ावा देना है। यह पहल देश भर के एक हज़ार से ज़्यादा स्कूलों में शुरू की जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 6:50 अपराह्न
सरकार कल नई दिल्ली में आदर्श युवा ग्राम सभा पहल का शुभारंभ करेगी