केंद्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि सरकार ऐसा माहौल बना रही है, जहां भारतीयों को रोजगार के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आयोजित रोजगार मेले में यह बात कही। कार्यक्रम में श्री पेम्मासानी नवनियुक्त चार सौ 49 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
उधर, शिवगंगा में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने चार सौ पचपन नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।