मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्वक बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास और लैबों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्रतिभावान छात्रों को शोध के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
श्री धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पाने वाले युवाओं से आह्वान किया कि जनसभागिता से योजनाएं बनाएं और प्रत्येक व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी और इकोलॉजी के बीच सामंजस्य बैठा कर सरकार का प्रयास है कि शहरों में रहने वाले लोगों के जीवन को सुधार कर स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर विकास का इंजन है और सरकार छोटे बड़े शहरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:43 अपराह्न
सरकार उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्वक बनाने के लिए प्रयासरत हैः सीएम धामी
