सरकारी स्कूलों मे चल रहे पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत बनाये जाने वाले भोजन की स्वच्छता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से देहरादून में मानक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के 300 से अधिक अधिकारी ऑफलाइन व ऑनलाइन शामिल हुए।
इस दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार और उसमें पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को इस्तेमाल किए जाने वाले सभी सामान मानकों के अनुरूप ही लेने चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं, ताकि स्कूलों में मानकों के अनुसार पौष्टिक आहार बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके।