जून 14, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

सरकारी स्‍कूलों में उच्‍च शैक्षिक मानक बनाये रखना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता: तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि सरकारी स्‍कूलों में उच्‍च शैक्षिक मानक बनाये रखना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है और वह राज्‍य में प्रत्‍येक बच्‍चे की गुणवत्‍तापूर्वक शिक्षा के लिए काम करती रहेगी।

   

 

हैदराबाद में कल शाम वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि इस शैक्षिक वर्ष में 571 नए सरकारी स्‍कूल खोले जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इससे ढांचागत सुविधाओं में अंतर दूर करने में मदद मिलेगी।

 

 

उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों की भाषा प्रवीणता और कौशल विकास पर अधिक ध्‍यान दें। श्री रेड्डी ने कहा कि शिक्षा पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को केवल शैक्षिक रूप से परिपूर्ण नहीं होना चाहिये बल्कि भविष्‍य के लिए भी तैयार रहना चाहिये।