मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2023 8:06 पूर्वाह्न | जम्‍मू कश्‍मीर - भर्ती

printer

सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची बनाने के प्रावधान को जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने किया समाप्त

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची बनाने के प्रावधान को समाप्‍त कर दिया है। प्रशासन ने वे नियम खत्‍म कर दिए हैं जिनके अनुसार भर्ती करने वाली संस्‍थाओं को प्रत्‍येक नौकरी के उन खाली पदों को भरने के लिए प्रतीक्षा सूची बनाने की व्‍यवस्‍था थी जिन पर चयनित अभ्यर्थियों ने दावा छोड़ दिया हो। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने कल तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की जिनके माध्‍यम से लोक सेवा आयोग और सेवा चयन आयोग जैसी संस्‍थाओं के लिए चयन सूची के साथ प्रतीक्षा सूची बनाने से संबंधित नियम खत्‍म कर दिए गए हैं। इससे पहले नौकरी के लिए चयनित कुछ उम्‍मीदवारों के नियुक्ति नहीं लेने पर खाली बचे हुए पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने की व्यवस्था थी।