प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के 156 रिक्त पदों पर जल्द ही फैकल्टी तैनात की जाएगी। इससे राज्य के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कल चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिक्त पदों की समीक्षा की। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को मार्च 2024 में प्रोफेसरों व एसोसिएट प्रोफेसरों के रिक्त पदों का अधियाचन भेजा था, जिसकी चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। डॉक्टर रावत ने चयन बोर्ड के अध्यक्ष से शीघ्र प्रक्रिया पूरी करने को कहा, जिस पर एक माह के भीतर नियुक्तियों की सूची जारी करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में न्यूरो फिजिशियन और गैस्ट्रोलॉजिस्ट के नए पद सृजित करने और पीजी सीटों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
Site Admin | फ़रवरी 23, 2025 11:22 पूर्वाह्न
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के 156 रिक्त पदों पर जल्द ही तैनात की जाएगी फैकल्टी